राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा यह जीरो बजट

Rahul Gandhi targeted the Modi government over the budget, said it was zero budget
राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा यह जीरो बजट
नई दिल्ली राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा यह जीरो बजट
हाईलाइट
  • राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा
  • कहा यह जीरो बजट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह बजट जीरो बजट है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार का जीरो बजट! उन्होंने आगे कहा, वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीब और वंचित, युवा, किसान और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं। इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, भारत का वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग महामारी के समय में राहत की उम्मीद कर रहा था। एफएम और पीएम ने उन्हें प्रत्यक्ष कर उपायों में फिर से निराश किया है।

यह भारत के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है। हालांकि, वित्त मंत्री ने करदाताओं को कुछ राहत देते हुए घोषणा की कि अब दो साल के भीतर अपडेट आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है। लेकिन टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, बजट ने पीएम मोदी के बड़े व्यापारिक मित्रों के हितों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसने बेरोजगारी और महंगाई की समस्याओं को नहीं सुलझाया है। यह बजट केवल असमानता को बढ़ाएगा।

(आईएएनएस)

Created On :   1 Feb 2022 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story