प्रीतम बोले पुनिया आएं स्वागत हैं, लेकिन बयानबाजी में सबको संतुलन बनाने की जरुरत हैं
डिजिटल डेस्क, देहरादून। कांग्रेस में बड़े नेताओं का झगड़ा सुलझाने के लिए अब पर्यवेक्षक के रूप में पीएल पुनिया आ रहे हैं। माना जा रहा है 14 अप्रैल या 15 अप्रैल को वो देहरादून आ सकते हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता लगातार बयानबाजी कर रहे थे। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने दिल्ली में शिकायत की।
पार्टी आलाकमान ने पीएल पुनिया को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं पीएल पुनिया के पर्यवेक्षक बनाए जाने के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है इसकी जानकारी संगठन को होगी। लेकिन अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है। वहीं बयानबाजी मामले को लेकर प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि, इसमें सबको संतुलन बनाने की जरुरत है। अगर संतुलन बनाया रखा जाएगा तो किसी को बयानबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 April 2023 6:30 AM GMT