राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। उनके (विपक्षी दलों के) पास पर्याप्त नारे नहीं हैं और उन्हें अपने नारे बदलने होंगे। मैं देश के लिए जी रहा हूं।
#WATCH देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। उनके (विपक्षी दलों के) पास पर्याप्त नारे नहीं हैं और उन्हें अपने नारे बदलने होंगे। मैं देश के लिए जी रहा हूं: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/w86yGnrW3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी, पीएम मोदी ने आगे कहा कि इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है।
इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/gFkx4R289O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/5ywqhEvE85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
राज्यसभा में शुरू हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण। भाषण के बीच विपक्ष का हंगामा जारी।
Opposition MPs storm the well of the House as PM Modi replies to Motion of Thanks on President's address, in Rajya Sabha
— ANI (@ANI) February 9, 2023
Opposition MPs raise slogan demanding the formation of JPC on Adani issue pic.twitter.com/CoxXrzBmly
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है ताकि लोगों को यह मालूम हो कि जो वो बोल रहे हैं वो सच है। हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैसे बना? और इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं?...हम जवाब चाहते हैं।
PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है ताकि लोगों को यह मालूम हो कि जो वो बोल रहे हैं वो सच है। हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैसे बना? और इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं?...हम जवाब चाहते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे,दिल्ली pic.twitter.com/lfUo6g4uep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
भाजपा ने लोकसभा में अपने सभी भाजपा सांसदों को सोमवार (13 फरवरी) तक सदन में उपस्थित रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है
दिल्ली: भाजपा ने लोकसभा में अपने सभी भाजपा सांसदों को सोमवार (13 फरवरी) तक सदन में उपस्थित रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रस्ताव पर जानकारी देते हुए ये बात कही। सभापति ने कहा प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर 2 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 2 बजे जवाब देंगे। pic.twitter.com/ojMsGWBSCI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
आपको बता दें राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस बुधवार को खत्म हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को उच्च और निम्न सदन दोनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बात की, पीएम मोदी ने निम्न सदन में चर्चा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस कार्यकाल वाली सरकार की कमियों को गिनाया और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जवाब पर आरोप लगाया है कि उनके जवाब में अदाणी का कहीं जिक्र नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा पीएम ने किसी भी मुद्दे पर जवाब नहीं दिया। पीएम मोदी ने अदाणी मामले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पर कुछ नहीं बोला। आगे सांसद गांधी ने कहा कि शायद नरेंद्र मोदी सबको बचाने में लगे हैं।।
Created On :   9 Feb 2023 9:36 AM IST