दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का कल करेंगे उद्घाटन

Prime Minister Modi will inaugurate multi-storey houses for MPs tomorrow
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का कल करेंगे उद्घाटन
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का कल करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 नवम्बर को सुबह 11 बजे सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला आवासों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे।

यह आवास नई दिल्ली स्थित डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित हैं। करीब 80 साल से ज्यादा पुराने आठ बंगलों की जमीन को फिर से विकसित कर ये 76 आवास बनाए गए हैं। इन आवासों के निर्माण पर स्वीकृत कुल राशि का 14 प्रतिशत कम धन खर्च हुआ है और कोविड-19 महामारी के बावजूद काफी कम समय में यह कार्य पूर्ण हुआ है।

इन आवासों के निर्माण के दौरान कई तरह की सावधानियां बरती गई हैं। फ्लाई ऐश और ढहाई गई इमारतों से निकले कचरे से निर्मित ईंटों का इस्तेमाल हुआ है। ऊर्जा की बचत करने वाली एलईडी लाइट फिटिंग्स, लाइट कंट्रोल के लिए सेंसर, कम बिजली खपत सुनिश्चित करने के लिए वीआरवी सिस्टम से लैस एयर कंडीशनर, पानी की बचत करने वाली कम बहाव वाली टोटियां, वर्षा जल संचयन व्यवस्था और इमारतों की छतों पर सौर संयंत्र लगाए गए हैं।

Created On :   22 Nov 2020 5:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story