ओवैसी ने कहा नहीं जानता कौन थे हमलावर, चुनाव आयोग से जांच की करूंगा गुजारिश
- हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं
नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम पार्टियों के नेता जनता के बीच में जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार शाम को एक सभा से दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक टोल प्लाजा पर हमला किया।
हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, वहीं ओवैसी भी सुरक्षित दिल्ली लौट आए हैं। वहीं उनकी गाड़ी पर दो गोलियों के निशान भी हैं। हमले के बाद असदउद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं मालूम हमलावर कौन है, मेरे बहुत से दुश्मन हैं। राज्य व केंद्र सरकार इस घटना की जांच कराए यह उनका काम है। बिना किसी तरफदारी के जांच हो, क्योंकि जब एक सांसद के ऊपर चुनाव के दौरान हमला हुआ है तो मैं चुनाव आयोग को भी इस घटना की जांच के लिए लिखूंगा।
मेरी थोड़ी देर पहले सम्बंधित अधिकारी से बात हुई है, जानकारी मिली है कि हमले में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद हो गए हैं और एक हमलावर गिरफ्तार भी हुआ है। मेरी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इसकी जांच कराई जाए, ताकि पता लग सके कि इस घटना के पीछे कौन है और क्यों यह हमला हुआ।
इसके अलावा ओवैसी ने आगे बताया कि, मेरठ से जब निकले तो एक टोल प्लाजा पर हमारी चार गाड़ियां थीं, टोल गेट पर जब हमारी गाड़ियां धीमी हुईं तो अचानक एक आवाज आई, फिर एक और आवाज आई। गाड़ी में बैठे चालक ने मुझसे कहा कि हमला हुआ है। जैसे ही हमने आगे गाड़ी बढ़ाई तो एक और आवाज आई। यानी कुल 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई गईं।
एक हमलावर लाल रंग का कपड़ा पहना हुआ था, एक अन्य हमलावर सफेद जैकेट पहना था।
हालांकि जहां यह घटना हुई है, वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। साथ ही पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा।
यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। वहीं आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा, पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।
एमएसके/एएनएम
Created On :   3 Feb 2022 3:31 PM GMT