बीजेपी और मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार, जानिए दिल्ली दौरे के दौरान कितने नेताओं से की मुलाकात
- विपक्षी पर बीजेपी की नजर
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बिहार में मनमुटाव के बाद हुए सियासी फेरबदल की कोशिशें अब देश में होने लगी है। बीजेपी के साथ सभी संबंध खत्म कर अपने पुराने साथियों के साथ सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब 2024 में मोदी के खिलाफ परिवर्तन की मशाल उठाई है।
सीएम कुमार ने पूरे विपक्ष को एक साथ लाने के लिए बिहार के धुरंधर नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर तीन दिवसीय दिल्ली का दौरा किया था। नीतीश कुमार का ये दिल्ली दौरा सिर्फ और सिर्फ विपक्षी नेताओं को मोदी के विरोध में एक मंच पर लाने का रहा। डेढ़ साल दूर 2024 के आम चुनावों में नीतीश कुमार समूचे विपक्ष को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय नीतीश ने विपक्ष के अधिकतर नेताओं से मुलाकात की।
मिशन-2024 का बीड़ा उठाते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिशों में जुटे हैं। इसके लिए नीतीश कुमार ने दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार से लेकर बुधवार तक 10 विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि विपक्ष इकट्ठा होता है तो पूरे विपक्ष की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा। हालांकि नीतीश ने पहले ही अपने को विपक्ष की तरफ से पीएम चेहरे होने से मना कर दिया है। हालांकि जिन नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की उन्होंने नीतीश को पूरा समर्थन और सहयोग देने की बात कही है।
हालांकि इस सब के बीच चर्चा होने लगी कि नीतीश कुमार की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं हुई । लेकिन दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात होने की बात कही जा रही है। नीतीश ने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी कहा कि आगे वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने आएंगे।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि विपक्ष का चेहरा कौन होगा? क्या एकजुट होकर विपक्ष के नेता बीजेपी और मोदी का 2024 में सामना कर पाएंगे?
Created On :   8 Sept 2022 12:43 PM IST