भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के शामिल होने पर एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

NCPCR wrote a letter to the Election Commission on the participation of children in the Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के शामिल होने पर एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
नई दिल्ली भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के शामिल होने पर एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
हाईलाइट
  • हाथों में झंडा जुबान पर नारे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के संग चल रहे बच्चों पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी पर अब बच्चों का राजनितिक इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इसपर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चुनाव आयोग से मामले में जांच सहित कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस के जवाहर बाल मंच पर भी आरोप लगाए हैं। आयोग को मिली शिकायत के मुताबिक, बच्चों को राजनीतिक एजेंडे के लिए इस यात्रा में शामिल किया जा रहा है और पार्टी ने भारत जोड़ो बच्चे जोड़ो का नारा भी दिया है।

भारत जोड़ो यात्रा में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें राहुल गांधी के संग कुछ बच्चे यात्रा में चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बच्चों के हाथ में झंडे भी दिखाई दे रहे हैं। आयोग को शिकायत मिली है कि बच्चे हाथों में झंडा लेकर नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं।

पार्टी पर आरोप लग रहा है भारत जोड़ो बच्चे जोड़ो अभियान कांग्रेस के राजनीतिक कैंपेन का ही एक अंग है। वहीं शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि, कांग्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जवाहर बाल मंच पार्टी का एक विभाग है जिसका उद्देश्य 7 से 18 साल के बच्चों को टारगेट करना और सदस्यता अभियान के तहत उन्हें पार्टी से जोड़ना है।

दरअसल कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है जिसमें पार्टी के नेता 150 दिन में 3500 किलोमीटर चलेंगे। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी नें कई स्कूलों का दौरा भी किया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Sept 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story