महाशिवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
- महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महादेव के आशीर्वाद की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव सभी के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। नम: शिवाय!
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहने की कामना करते हुए कहा, हर हर महादेव! सभी देशवासियों को महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो। सभी स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहे। देवाधिदेव की कृपा से सबके मनोरथ पूरे हों।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, मंदार माला कलितालकायै, कपालमालंगित सुन्दराय। दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय, नम: शिवायै च नम: शिवाय।। समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे यह प्रार्थना करता हूं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Feb 2023 11:00 AM IST