देश में बढ़ रही ममता की छांव में कई कांग्रेस नेता शामिल

Many Congress leaders are involved in the growing shade of Mamta in the country
देश में बढ़ रही ममता की छांव में कई कांग्रेस नेता शामिल
पश्चिम  बंगाल देश में बढ़ रही ममता की छांव में कई कांग्रेस नेता शामिल
हाईलाइट
  • मेघायल में TMC मुख्य विपक्षी दल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने के बावजूद  भी उन्होंने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की।  पश्चिम बंगाल में ममता की तृणमूल कांग्रेस को एक तरफा जो जीत मिली उसके कदम अब पूरे देश में फैलते जा रहे है। गोवा, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम के बाद अब मेघालय में भी कई कांग्रेस नेता टीएमसी में शामिल हुए है। बीजेपी, कांग्रेस के कई नेता बारी बारी से ममता के विजयी हौंसले के साथ उनकी लड़ने की ताकत में अब पार्टी कई अन्य पार्टी के नेता आने लगे है।  मेघालय में कांग्रेस के12 नेता TMC में शामिल हो गए। मेघालय में कांग्रेस के पास 17 विधायक थे। शामिल नेताओं में मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा का भी शामिल है आज संगमा इस बारे में औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।

इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ कर ममता की टीएमसी में शामिल हुए अभी हाल ही में शामिल होने वाले झारखंड और बिहार की राजनीति का चेहरा पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद  टीएमसी में शामिल हुए । महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही सुष्मिता देव पहले ही टीएमसी में शामिल हो चुकी हैं। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लिईजिन्हो फेलेरियो कांग्रेस के हाथ को छोड़ चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस को टाटा कह कर ममता खेमे में चले गए और यूपी से कांग्रेस को बाय बाय करने वाले ललितेश पति त्रिपाठी भी टीएमसी में शामिल होने वाले लोगों में शामिल हैं।
टीएमसी जितना ताकतवर होती जाएगी कांग्रेस के लिए भारतीय राजनीति में जगह उतनी कम पड़ती जाएगी। वैसे कभी ममता बनर्जी खुद कांग्रेस का हिस्सा हुआ करती थीं लेकिन कांग्रेस से विद्रोह कर ही ममता ने टीएमसी बनाई और आज कांग्रेस का  पश्चिम बंगाल से  सूफड़ा साफ हो गया है। सवाल ये है कि क्या यही काम ममता पूरे देश में करने वाली हैं।

ऐसे में कांग्रेस का ममता से नाराज होना स्वाभाविक ही है। दरअसल ममता बनर्जी लगातार दावा कर रही हैं कि वो पीएम मोदी के मुकाबले में टीएमसी को खड़ा करना चाहती हैं लेकिन इसके लिए उसे विस्तार की जरूर होगी। विस्तार में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस का हो रहा है। शिलांग में एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस से नाता तोड़कर अलग होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष एम लिंगदोह को विधायकों की लिस्ट सौंपी है और उन्हें अपने निर्णय के बारे में बताया है। इस ऐलान के साथ ही मेघायल में TMC मुख्य विपक्षी दल बन जाएगी।

 

 

 

Created On :   25 Nov 2021 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story