उत्तराखण्ड में फिर खिलेगा कमल, घर-घर गूंज रहा है मोदी-मोदी का नारा
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड से सांसद और केंद्र में रक्षा और पर्यटन राज्य मन्त्री अजय भट्ट ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है, सूबे में फिर से कमल खिलेगा। उनका मानना है कि पहली की राज्य सरकारों ने उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में उत्तराखंड के लोगों और उत्तराखंड को जिस तरह का सम्मान मिला, वह अभूतपूर्व है।
आईएएनएस से विशेष बातचीत करते हुए राज्य मन्त्री अजय भट्ट ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राज्य की जनता ने जिस तरह से पिछले चुनावों में अपना भारी समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया, इस बार उससे भी अधिक मिलेगा। भट्ट ने कहा कि वो प्रदेश भर में लोगों से अभी मिलकर आये हैं। लोगों के अपार प्रेम को देख कर लगता है कोई भी दूर दूर तक लड़ाई में नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर जनता को पूरा भरोसा है और पार्टी भी इसी नीति पर कार्य कर रही है, जिसकी बदौलत आज उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है।
अजय भट्ट ने आईएएनएस से कहा कि केंद्र और राज्य के समन्वय से प्रदेश में 1 लाख करोड़ की कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। चार धाम वाली सड़कों से लेकर भारत माला वाली श्रृंखला तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गडकरी जी ने ऑल वेदर रोड और हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर रोड बनाने की घोषणा की है, जिससे नेपाल और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों चार धाम तक आसानी से लोग जा सकेंगे।
उत्तराखंड वालों के लिए पहाड़ों में रेल का जाना एक सपना था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में वो सपना भी साकार हुआ है। इसके अलावा केदारनाथ में निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उज्जवला योजना हर घर नल, किसान सम्मान निधि, घसियारी योजना, बहुत योजनाएं लागू हैं। इसके अलावा अभी प्रधानमंत्री मोदी जी 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात उत्तराखंड को दे कर गए हैं ।
उन्होंने कहा, हमारा उत्तराखंड के अंतिम गांव और व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसे हमने पूरा भी किया है और जिसके लिए प्रयासरत भी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तराखंड की जनता इस विधानसभा चुनाव में मोदी जी को निराश नहीं करेगी और फिर से कमल खिलेगा। मैं आपको बता दूं कि सभी लोगों ने मिलकर अपना बेहतरीन देने की कोशिश की है।
उत्तराखंड के हित में जो करना होगा, वो हम सभी मिलकर करेंगे। आज उत्तराखंड का युवा हमारे साथ है, आज का युवा काफी समझदार है और किसी भी बहकावे में नहीं आता, वो अपना भला बुरा सोचने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि 24 हजार सरकारी नौकरियों के साथ स्वरोजगार की ओर उत्तराखंड तेजी से बढ़ा है। सरकारी क्षेत्र में रोजगार जितने अवसर पैदा किए जा सकते हैं, उतने किए जाएंगे। भट्ट ने कहा कि हमारी सरकारें कम बोलने पर और ज्यादा काम पर विश्वास करती हैं, बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए।
उन्होंने कहा मैं आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में उत्तराखंड के लोगों और उत्तराखंड को जिस तरह का सम्मान मिला वह अभूतपूर्व है। इससे पहले की सरकारों ने जहां उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया और लगातार सूबे को उपेक्षित रखा। लेकिन 70 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली सरकार है जिसने उत्तराखंड के लोगों को वह मान सम्मान दिया कि जिसके वे असल हकदार थे। भट्ट ने कहा, आप जानते हैं कि उत्तराखंड में सैनिकों की संख्या काफी है और अभी हमारी सरकार ने एक सैनिक धाम बनाने का प्रस्ताव पारित किया है जिस पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। यह सैनिक धाम बनाने का संकल्प भी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही मिला।
अजय भट्ट ने कहा कि देश में 70 साल तक राज करने वाली पार्टी एयर स्ट्राइक का हिसाब मांग कर सेना का अपमान करती रही है और हमारी सरकार सैनिकों को सम्मान देती रही। उत्तराखंड की जनता के प्रति मोदी जी का जो विशेष लगाव है उसके कारण प्रदेशभर के हर घर में मोदी-मोदी की गूंज है। उत्तराखंड की जनता की धार्मिक आस्था को ध्यान में रख कर देवस्थानम बोर्ड को भी समाप्त कर हमने लोगों का विश्वास और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वो काम कर रही है जिसके लिए उत्तराखंड का सपना उत्तराखंड बनाने वालों ने देखा था। सिर्फ विकास और विकास ही हमारा एक मुद्दा है।
हरीश रावत से भाजपा के मुकाबले पर उन्होंने कहा, हरीश रावत जैसे सीनियर नेता का जो हाल कांग्रेस में है, वो देख मैं आश्चर्यचकित हूं। अब जब कांग्रेस को ही उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं, तो जनता को क्या भरोसा होगा। विपक्ष की झूठी और मुद्दा विहीन राजनीति अब नहीं चल पायेगी। हवा में मुद्दे खड़े करने से उसका जमीनी स्तर पर कोई भी असर नहीं होता। जमीन पर काम दिखता है, जो दिख रहा है लोग हमारी सरकार से बहुत ही सन्तुष्ट और खुश हैं। पार्टी के भीतर हो रही उठक पटक पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतान्त्रिक पार्टी है सभी को बात रखने का अधिकार है। सभी जनता का हित चाहते हैं और उसी में पार्टी लगी है।
(आईएएनएस)
Created On :   10 Jan 2022 4:30 PM GMT