लालू यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बीजेपी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि वह एक आरएसएस का मुखौटा है

Lalu Yadav took a jibe at BJP, said- BJP is not a party but it is a mask of RSS
लालू यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बीजेपी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि वह एक आरएसएस का मुखौटा है
लालू यादव के बयान से बिहार में गरमाई सियासत लालू यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बीजेपी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि वह एक आरएसएस का मुखौटा है

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली के मंच से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित किया। शनिवार को हुए इस रैली में लालू यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई अब भम्र में नहीं रहे, हम और नीतीश कुमार एक हो गए है और इसी तरह आगे भी एकजुट रहेंगे, अब हमें कोई नहीं तोड़ सकता। बिहार को आगे बढ़ाना है। बीजेपी का सफाया करने के लिए हम सभी तैयार है। 

लालू ने बिहार की जनता से की अपील 

लालू यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो वोट की ताकत 2015 में दिखाई थी। उससे भी बड़ा रिकॉर्ड 2024 के लोकसभा चुनाव में बनाना है। दरअसल लालू यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात कर रहे थे। उस वक्त बिहार के 243 सीटों में से 178 सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा किया था। जिसमें आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस के हाथों 27 सीटें लगी थी। इस चुनाव में एनडीए मात्र 58 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। जबकि बीजेपी के खाते में 53 सीटें आई थी। ठीक बैसी ही जीत लालू यादव ने एक बार फिर बिहार की जनता से मांग की है। 

बीजेपी आरएसएस का मुखौटा है- लालू यादव 

राजद नेता लालू यादव ने कहा कि बीजेपी अपने घर से गरीबों को फ्री राशन नहीं दे रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जनता को यह राशन मिल रहा है। लालू यादव ने बीजेपी को आरएसएस का मुखौटा बताया। उन्होंने कहा कि हमने देश की जनता को आठ साल पहले ही आगाह किया था कि अगले चुनाव में भारत टूटेगा या जुटेगा। आज की स्थिति ठीक वैसी ही है। वो देश को टुकड़े करने में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कोई पार्टी नहीं बल्कि वह आरएसएस का मुखौटा है। ये आरक्षण विरोधी संगठन है, मैं बीजेपी को एक मुखौटे के रूप में देखता हूं। देश में तानाशाही राज चल रहा है, जो आरएसएस चाह रहा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। 

लालू यादव ने कही ये बातें

लालू यादव ने कहा कि हम सभी एक होकर इससे मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम एक साथ रहेंगे तो देश रहेगा। अगर हम कमजोर पड़ गए तो संप्रदायिक ताकत हम सभी पर हावी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों को मालूम होगा कि बिहार ने आरएसएस का रथ रोकने का काम किया था। जब जब बिहार बदलता है, तब देशभर में इसका असर देखने को मिलता है। वर्तमान समय की केंद्र सरकार किसी का भी सम्मान नहीं कर रही है। राजद नेता ने आगे कहा कि महागठबंधन एक है और बीजेपी को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

Created On :   25 Feb 2023 5:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story