नेता और आईपीएस लेंगे सात फेरे, जानिए कौन हैं हरजोत बैंस और ज्योति यादव

Know who are Harjot Singh Bains and Jyoti Yadav
नेता और आईपीएस लेंगे सात फेरे, जानिए कौन हैं हरजोत बैंस और ज्योति यादव
नेता वेड्स आईपीएस नेता और आईपीएस लेंगे सात फेरे, जानिए कौन हैं हरजोत बैंस और ज्योति यादव

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव बहुत जल्द शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच उन्होने अपनी सगाई की फोटो भी अपलोड की है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की शादी के खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, अभी शादी की कोई तारीख निश्चित नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी इसी महीने होगी। दोनों की शादी में उनके दोस्त, रिश्तेदार के अलावा कुछ खास नेता भी शामिल होंगे। इस शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। 

कौन हैं शिक्षामंत्री हरजोत बैंस 

हरजोत सिंह 32 साल के युवा नेता हैं। ये 31 साल की उम्र में आनंदपुर सीट से विधायक चुने गए और वह पहली बार चुनाव जीतकर विधनसभा पहुंचे हैं। वह वर्तमान में पंजाब के शिक्षामंत्री हैं। हरजोत सिंह आनंदपुर गांव के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। साल 2014 में चंडीगढ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2018 में लंदन स्कूल आफ इकानोमिक्स से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में सर्टिफिकेशन कोर्स किया है। हरजोत की स्कूलिंग लुधियाना से हुई है।

कौन है ज्योति यादव 

ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस अफसर हैं। ज्योति यादव का परिवार गुरूग्राम में रहता है। वह इस समय मनसा में एसपी के पद पर काम कर रही हैं। उन्होने इससे पहले लुधियाना में भी डीएसपी पद पर रहकर सेवा दी है। बीते साल विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ उनकी झड़प हो गई थी। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर सुर्खीयों में रही थी। वह एक सशक्त और कर्तव्य निष्ठ महिला पुलिस अधिकारी हैं। 

राजनीतिक हस्तियां भी होंगी समारोह में शामिल

एसपी ज्योति यादव और शिक्षामंत्री हरजोत की शादी में कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। इस समारोह में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया का परिवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ-साथ पंजाब एवं दिल्ली के कई कैबिनेट मंत्री और सांसद भी शादी में शामिल होंगे। 

Created On :   13 March 2023 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story