जानिए कांग्रेस के चिंतन शिविर में किन मुद्दों पर आयोजित होंगे सत्र, कौन सा नेता रखेगा अपनी राय
डिजिटल डेस्क, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन 13 मई से हो रहा है। शिविर में हाल ही हुए विधानसभा चुनावों हार के कारणों पर मंथन और भविष्य की तैयारियों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इस शिविर में अहम मुद्दों पर केंद्रित सत्र आयोजित किये जाएगें, जिसमें पार्टी वरिष्ठ नेता अपनी राय रखेंगे। तीन दिन चलने वाले इस शिविर 6 सत्र आयोजित किये जाएंगे, मतलब हर दिन 2 सत्र।
इन मुद्दों पर रहेंगे सत्र -
1.राजनीति
पहला सत्र राजनीति के मुद्दे पर होगा। इसमें मल्लिका अर्जुन खडगे, गुलाम नबी आजाद, अशोक चव्हाण, उत्तम कुमार रेड्डी, गौरव गोगोई, पवन खेड़ा, सप्तगिरी शंकर, रागिनी नायक और शशि थरुर राजनीति पर आधारित मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे।
2. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण
दूसरा सत्र सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के मुद्दे पर होगा। इसमें दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, सुखविंदर सिंह रंधावा, नबाम टुकी, नारायण भाई राठवा, एंटो एंटनी के राजू सलमान खुर्शीद और मीरा कुमार अपनी राय देंगे।
3. आर्थिक विषय
तीसरा सत्र आर्थिक मुद्दे पर रहेगा। जिसमें पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, सचिन पायलट, मनीष तिवारी, राजीव गोड्डा, परिणिति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनाते अपनी राय व्यक्त करेंगे।
4. संगठन विस्तार
चौथा सत्र संगठन विस्तार के मुद्दे पर आधारित होगा। जिसमें मुकुल वासनिक, अजय माकन, तारिक अनवर, रमेश, रनदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन, नीता डिसूजा और मीनाक्षी नटराजन सिलसिलेवार तरीके के संबोधित करेंगे।
5. पांचवां सत्र किसान और कृषि
पांचवां सत्र किसान और कृषि मुद्दे पर केंद्रित रहेगा। जिसमें अरुण यादव, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, टीएस सिंह देव, शक्तिसिंह गोहिल, नानाभाऊ पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अखिलेश प्रसाद सिंह , गीता कोरा और अजय कुमार लालू संबोधित करेंगे।
6. युवा सशक्तिकरण
छठवां सत्र युवा सशक्तिकरण मुद्दे पर बेस्ड होगा। इसमें अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, करिश्मा ठाकुर बीवी श्रीनिवास, नीरज कुंदन, कृष्ण गोवाडे, कृष्ण अलवरू, अलका लांबा, रोजी एम जॉन, अभिषेक दत्त और अंकिता दत्ता अपनी राय व्यक्त करेंगीं।
बता दें कि इस शिविर में गांधी परिवार और असंतुष्ट नेताओं के ग्रुप G-23 के सदस्यों समेत 400 कांग्रेसी नेता हिस्सा लेंगे।
Created On :   4 May 2022 6:19 PM GMT