यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार

Kerala government to provide free medical aid to students returned from Ukraine
यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार
रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार
हाईलाइट
  • यूक्रेन से लौटे छात्रों को केरल सरकार देगी मेडिकल सुविधा

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को घोषणा की है कि यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। केरल सरकार ने केंद्र को बताया कि यूक्रेन में राज्य के 2,320 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से करीब 500 छात्र वापस आ गये हैं तथा अन्य छात्र भी अगले कुछ दिन में वापस आ जायेंगे। राज्य के चार हवाईअड्डों पर डॉक्टरों की टीम तैनात है ताकि वे यूक्रेन से लौटे छात्रों को जरूरत पड़ने पर तत्काल उनका उपचार कर पायें।

जॉर्ज ने कहा कि वे एक युद्धरत देश से लौट रहे हैं और इसी कारण भयानक मानसिक तनाव और अवसाद से गुजरे हैं। इसी बात को देखते हुये उन्हें मेडिकल सुविधा देने का निर्णय लिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कांउसलिंग भी दी जायेगी। सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जहां यूक्रेन से लौटे छात्र संपर्क करके मेडिकल सहायता मांग सकते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   3 March 2022 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story