सर्वे में दिल्ली वालों ने बताया आप को सबसे अच्छी पार्टी

In the survey, Delhiites told AAP the best party
सर्वे में दिल्ली वालों ने बताया आप को सबसे अच्छी पार्टी
सिसोदिया सर्वे में दिल्ली वालों ने बताया आप को सबसे अच्छी पार्टी
हाईलाइट
  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कई कार्यों को गलत माना।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक सर्वे के जरिए लोगों से इस सर्वे के जरिए दिल्ली की जनता की राय जानने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी के सर्वे में स्वयं आम आदमी पार्टी के नेताओं और पार्टी को सबसे अच्छा बताया गया है।

मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस सर्वे के लिए दिल्ली भर में 11 लाख 50 हजार लोगों की राय ली गई। सिसोदिया के मुताबिक इस सर्वे में जनता से 3 सवाल पूछे गए थे पहला सवाल यह था कि कौन सी पार्टी गुंडागर्दी करवाती है। सर्वे का दूसरा प्रश्न यह था कि किस पार्टी में सबसे अधिक अनपढ़ लोग हैं। सर्वे का तीसरा प्रश्न यह था कि किस पार्टी में सबसे अधिक पढ़े लिखे और ईमानदार लोग हैं।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि यह सर्वे फील्ड में जाकर और फोन कॉल के माध्यम से करवाया गया। यह सर्वे दिल्ली की जनता की राय जानने के लिए किया गया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 91 प्रतिशत लोगों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कई कार्यों को गलत माना।

सिसौदिया के मुताबिक 89 प्रतिशत लोगों ने माना कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी में कई लोग पढ़े लिखे नहीं हैं। वहीं कांग्रेस के लिए ऐसा मानने वाले लोगों की संख्या 5 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी के लिए ऐसा मानने वाले लोगों की संख्या 2 प्रतिशत रही।

सर्वे का तीसरा प्रश्न था कि किस पार्टी में सबसे अधिक पढ़े लिखे और इमानदार लोग हैं। मनीष सिसौदिया के मुताबिक सर्वे में दिल्ली के 73 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को पढ़े लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी बताया है। कांग्रेस को पढ़े लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी बताने वाले लोग 15 प्रतिशत रहे जबकि 10 परसेंट लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ऐसी पार्टी बताया जिसमें पढ़े-लिखे और ईमानदार छवि के लोग हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सर्वे बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता के बीच पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को न स्कूल की बात करती है, न रोजगार की बात करती है, न महंगाई को कम करती है, न सड़क, न बिजली, न पानी और न ही अस्पताल की बात करती है।

सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर गुंडागर्दी की और बीजेपी के कार्यकर्ता इसी तरह के काम बाकी जगहों पर भी कर रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 May 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story