विधानसभा भर्ती मामले में सचिव मुकेश सिंघल को बुलाया विधानसभा, पत्रावलियों की ली जानकारी
डिजिटल डेस्क, देहरादून। विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती मामले में गठित की गई जांच कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विधानसभा में भर्तियों की जांच कर रही डीके कोटिया समिति ने मंगलवार को सचिव मुकेश सिंघल को विधानसभा बुलाया और उनसे पत्रावलियों की जानकारी ली। साथ ही मंगलवार को विधानसभा जांच समिति के तीसरे सदस्य अवनेंद्र नयाल भी विधानसभा पहुंच गए। इसके अलावा आज बुधवार को सचिव मुकेश सिंघल का सील ऑफिस खोलने की भी संभावना है।
साथ ही समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया व दोनों सदस्यों ने मिलकर दिनभर विधानसभा में जांच की। अलग-अलग सालों में हुई नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज देखे। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल से भी पत्रावलियों के संबंध में जानकारी ली। आपको बता दें कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए बीते दिनों ही विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी और ये समिति एक महीने में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Sept 2022 5:30 PM IST