कैंब्रिज में राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा - भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर किया जा रहा नियंत्रण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी इन दिनों लंदन दौरे पर हैं। वहां उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल ने अपना लेक्चर दिया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, भारत में मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही राहुल ने अपने फोन की जासूसी होने की बात भी कही।
कैंब्रिज बिजनेस स्कूल में छात्रों को दिए लेक्चर में राहुल ने कहा, 'भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है। मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है। खुद खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है। राहुल ने कहा कि मेरे ऊपर कई ऐसे आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं जो आपराधिक मामलों के तहत नहीं आते। 'कार्यक्रम में राहुल ने 'लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी' विषय पर बोलते हुए कहा, हम ऐसी दुनिया को बनते नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी न हो।
मोदी भारत की पहचान बर्बाद कर रहे
राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, मोदी भारत की पहचान को बर्बाद कर रहे हैं। राहुल से जब पूछा गया कि क्या मोदी अच्छा काम कर रहे हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा, महिलाओं को गैस सिलेंडर देना, लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छे काम हैं। लेकिन जिस प्रकार की बुनियाद वो देश में रख रहे हैं वो सही नहीं है। भारत की पहचान सर्वधर्म, सम्भाव की है जिसे वो बर्बाद कर रहे हैं। मोदी एक ऐसा विचार लेकर आगे बढ़ रहे हैं जो देश को बहुत पीछे लेकर चला जाएगा। अपने विचारों में बहुधर्मी और बहुभाषियों को प्राथमिकता देने से काम नहीं चलने वाला। भारत में सिख, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं, लेकिन वो कहते हैं ये दूसरे दर्ज के नागरिक हैं। मैं उनकी इस सोच का खंडन करता हूं।
भारत जोड़ो यात्रा पर कही ये बात
इस दौरान राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र भी किया। उन्होंने कश्मीर में पहुंची अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, कश्मीर बीते कई सालों से हिंसा ग्रस्त है। यात्रा के दौरान भी सुरक्षा अधिकारियों ने हमें इसको लेकर आगाह किया लेकिन जब हम अपने हाथ में तिरंगा लिये आगे बढ़े तो हमारे साथ हजारों लोग तिरंगा लेकर साथ बढ़े। जब हम आगे बढ़ रहे थे तभी एक व्यक्ति हमारे पास आया। उसने वहां खड़े कुछ लड़कों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो उग्रवादी हैं। उन लड़कों ने भी मेरी तरफ घूर कर देखा, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। ये होती है अहिंसा और लोगों की बात सुनने की शक्ति।
बता दें कि पिछले साल मई में भी राहुल ने कैंब्रिज यूनीवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उस समय भी राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने मोदी की तुलना कोरिया मॉडल से की थी। अपने संबोधन में राहुल ने चुनाव आयोग से लेकर मीडिया और सोशल मीडिया कंपनियों पर हमला बोला था। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पार्टी में बदलाव को लेकर भी बात की और चीन की विस्तारवादी नीति से लेकर यूक्रेन युद्ध तक अपने विचार व्यक्त किए थे।
Created On :   3 March 2023 10:39 AM IST