गोवा कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, साजिश के आरोप में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटाया

Goa Congress took big action, removed Leader of Opposition Michael Lobo on charges of conspiracy
गोवा कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, साजिश के आरोप में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटाया
कांग्रेस संकट में गोवा कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, साजिश के आरोप में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटाया

डिजिटल डेस्क, पणजी। महाराष्ट्र सियासी हंगामे के बाद गोवा में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो पर कांग्रेस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा  दिया गया।  लोबो पर पार्टी  विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा है। जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की है।

गोवा में AICC प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बताया कि गोवा में पार्टी को कमजोर करने के लिए हमारे कुछ नेता भाजपा के साथ मिलीभगत की थी। वे विधायकों को तोड़ना चाहते थे और बीजेपी में शामिल कराने की फिराक में थे। इसमें हमारे नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और दिगंबर कामत भी शामिल थे।  गौरतलब है कि दिगंबर कामत पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता हैं।

बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

गोवा में कांग्रेस प्रभारी राव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी हमारे दो-तिहाई विधायकों को तोड़ना चाहती थी। हमारे विधायकों को प्रलोभन के साथ-साथ बड़े-बड़े ऑफर दिए गए। उन्होंने कहा किमुझे आश्चर्य है कि इतनी बड़ी रकम ऑफर की गई, लेकिन मेरे 6 विधायक अडिग रहे। मुझे उन पर गर्व है। गोवा के मर्गओ होटल में कांग्रेस के सात विधायकों की बैठक के बाद यह राजनीतिक हलचल तेज हुई है। कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा था कि इस बैठक के लिए आला कमान ने नहीं बुलाया था, बल्कि यह शिष्टाचार भेंट थी। हालांकि बाद में कांग्रेस के ही सूत्रों ने बताया कि भाजपा 8 विधायकों को तोड़ना चाहती थी लेकिन केवल 6 ही इस बात पर सहमत हुए हैं। प्रयास जारी है और तीन और विधायक को बीजेपी मिलाने के प्रयास में है। 

कांग्रेस के कुल इतने विधायक हैं

गौरतलब है कि गोवा में कांग्रेस के पास कुल मिलाकर 11 ही विधायक हैं। बीजेपी करीब 9 विधायकों को तोड़ने के प्रयास में है। अगर बीजेपी इसमें सफल होती है तो कांग्रेस के केवल 2 ही विधायक बचेंगे। वहीं जिन माइकल लोबो पर साजिश का आरोप लगाया गया है और उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया गया है, उन्होंने ने ही चुनाव के बाद कहा था कि जल्द ही गोवा में कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा था कि 10 महीने में बदलाव देखने को मिल जाएगा। हालांकि, उससे कुछ अलग ही हुआ। 

Created On :   10 July 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story