मां काली पर विवादित बयान देने वाली टीएमसी सांसद पर दर्ज हुईं एफआईआर, सांसद ने कोर्ट में मिलने का दिया चैलेंज

FIR lodged against TMC MP who gave controversial statement on mother Kali, MP challenged to meet in court
मां काली पर विवादित बयान देने वाली टीएमसी सांसद पर दर्ज हुईं एफआईआर, सांसद ने कोर्ट में मिलने का दिया चैलेंज
टीएमसी सांसद की बढ़ी मुश्किलें मां काली पर विवादित बयान देने वाली टीएमसी सांसद पर दर्ज हुईं एफआईआर, सांसद ने कोर्ट में मिलने का दिया चैलेंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के काली मां पर दिए विवादित बयान पर देश के अलग-अलग स्थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। इतना सब होने के बाद भी महुआ अपने बयान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। महुआ ने एफआईआर होने के बाद कहा, "मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी। मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे"। सांसद ने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर पर कहा, "एफआईआर दर्ज कराओ, मैं कोर्ट में मिलूंगी।"

 क्या था महुआ का बयान?

महुआ ने डायक्यूमेंट्री फिल्म "काली" के पोस्टर पर चल रहे पोस्टर विवाद पर कहा था कि, काली के बहुत से रुप हैं। मेरे लिए काली का तात्पर्य मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। बता दें कि महुआ के इस बयान की उनकी पार्टी टीएमसी ने  निंदा करते हुए, उससे दूरी बना ली थी। पार्टी के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि टीएमसी उनके इस बयान का समर्थन नहीं करती। उन्होंने महुआ के बयान को पार्टी की विचारधारा से अलग बताया। 

यहां दर्ज हुईं एफआईआर

महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने उनके संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बता दें कि "काली पोस्टर विवाद" लीना मणिमेकलई के अपनी आने वाली फिल्म एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करने से शुरु हुआ।  दरअसल, लीना ने अपनी फिल्म काली का जो पोस्टर शेयर किया उसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देश भर में इसको लेकर हंगामा शुरु हो गया।

Created On :   7 July 2022 1:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story