बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से की मुलाकात

Eight Congress MLAs will join BJP, meet Chief Minister Pramod Sawant
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से की मुलाकात
गोवा में कांग्रेस को झटका  बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से की मुलाकात
हाईलाइट
  • कांग्रेस से थे नाराज

डिजिटल डेस्क, पणजी।  गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका।  कांग्रेस पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में  दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस बताए जा रहे हैं। इन 8 विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की। कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने से भाजपा के विधानसभा सदन में विधायकों की संख्या 28 हो जाएगी। गोवा बीजेपी इकाई के प्रमुख सदानंद शेत तनावड़े ने बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों की जानकारी दी ।

बताया जा रहा है कि गोवा में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष के साथ इन विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन की है। दिगंबर कामत 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।  कामत को गोवा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माना जाता था। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दिगंबर कामत काफी दिनों से  कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे।

आपको बता दें 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी के बीस और कांग्रेस के 11 सदस्य थे। लेकिन कांग्रेस के आठ विधायकों के पाला बदलने से विधानसभा में कांग्रेस के पास तीन विधायक रह जाएंगे। हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे है। इससे पहले भी 2019 में कांग्रेस के 10 विधायकों ने हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।  कांग्रेस विधायकों की संख्या बल के आधार पर  पाला बदलने वाले विधायकों पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी के साथ गए विधायकों की संख्या आठ है। जो दो तिहाई से अधिक है।

 

 

Created On :   14 Sept 2022 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story