सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा नोटिस, 8 जून को होगी पूछताछ
- कांग्रेस नेताओं ने पीसी से दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशानय की तरफ से नोटिस भेजा गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ऱणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके दी। सिंघवी ने मीडिया को बताते हुए कहा है कि राहुल से 2 जून , वहीं सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
सिंघवी ने कहा सोनिया ईडी की इस पूछताछ में शामिल होगी। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम किसी भी पूछताछ से ना तो डरेंगे, ना झुकेंगे।
हालांकि एक अधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था: आधिकारिक सूत्र pic.twitter.com/Wn8XfrCxxh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है।
आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला। अंग्रेजो को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर बैन लगा दिया
अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला। अंग्रेजो को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर बैन लगा दिया: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
Created On :   1 Jun 2022 8:35 AM GMT