तमिलनाडु में जमकर भ्रष्टाचार कर रही है डीएमके सरकार-भाजपा ने सीएम स्टालिन के बेटे और दामाद पर लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर राज्य में जमकर भ्रष्टाचार करने और प्रदेश की आम जनता का पैसा लूटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस तरह से गांधी परिवार देश में भ्रष्टाचार कर रहा था उसी प्रकार से डीएमके का परिवार भी तमिलनाडु में जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में तमिलनाडु के वित्त मंत्री और एक पत्रकार के बातचीत का ऑडियो सुनाते हुए यह दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दामाद वी सबरीसन और उनके बेटे ने भ्रष्टाचार कर एक साल में तीस हजार करोड़ रुपये का काला धन बनाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जब से तमिलनाडु में डीएमके सरकार सत्ता में आई है, तब से वहां भ्रष्टाचार और भी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री के दामाद, बेटे और उनके करीबी लोग जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, आम जनता को लूट रहे हैं और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब हालत यह हो गई है कि इन लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा है कि भ्रष्टाचार कर कमाया गए इस पैसे को कहां छुपाया जाए।
सैयद जफर इस्लाम ने डीएमके पर मनी लांड्रिंग के लिए नए-नए तरीके अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एमके स्टालिन के दामाद वी सबरीसन ने यूके में दो कंपनियां बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे और उनके करीबियों को यह बताना चाहिए कि उन सबकी संपत्ति में इतनी तेजी से बेतहाशा बढ़ोतरी क्यों हो रही है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अन्नामलाई तमाम दस्तावेजों के साथ जांच एजेंसी सीबीआई के पास जाकर उनसे जांच करने की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का कल्चर और संस्कृति भारत की विरासत है, लेकिन प्रदेश की डीएमके सरकार इस विरासत में भ्रष्टाचार का जहर घोल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार कहा है कि हम करप्शन को जड़ से उखाड़ना चाहते हैं। इसके लिए काफी नीतियां भी बनाई गई हैं लेकिन कुछ ऐसे नासूर हैं जो लोगों के सामने हैं और ये यूपीए के पार्टनर हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 April 2023 2:30 PM IST