ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक को डीजीपी करेंगे सम्मानित

DGP will honor the driver-operator of Haryana Roadways who helped Rishabh Pant
ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक को डीजीपी करेंगे सम्मानित
देहरादून ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक को डीजीपी करेंगे सम्मानित

डिजिटल डेस्क,  देहरादून। सड़क दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वालों को डीजीपी अशोक कुमार सम्मानित करेंगे। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Dec 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story