दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिर्फ बड़ी बातें हैं, नतीजा नहीं: बीजेपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया बजट लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रहा है, आपको आश्चर्य होगा कि उनकी बड़ी-बड़ी घोषणाओं में से कोई भी धरातल पर लागू नहीं हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट की घोषणा की थी। 20 हजार लोगों को रोजगार देने का वादा था लेकिन आउटकम बजट कह रहा है कि आज तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। केवल बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, कोई काम नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने डिजिटल क्लासरूम का वादा किया था लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में ऐसा कुछ नहीं है। ज्योग्राफिकल लैब्स के विषय पर कुछ नहीं हुआ, स्कूल यूनिफॉर्म में सब्सिडी देने का वादा, आउटकम बजट की रिपोर्ट है कि आठ वर्षों में केवल 37 प्रतिशत बच्चों को ही लाभ मिला है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के सीसीटीवी के वादे पर पात्रा ने कहा, दिल्ली में सीसीटीवी का सिर्फ 60 फीसदी काम पूरा हुआ है और दिल्ली सरकार खुद कह रही है कि इसमें से 60 फीसदी में से आधे ही सीसीटीवी काम कर रहे हैं। यही अरविंद केजरीवाल जी का सच है - कहना कुछ, करना कुछ नहीं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Jan 2023 11:30 AM GMT