ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, आत्ममंथन करने की दी सलाह
- देश की जनता विपक्षी एकता चाहती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ममता बनर्जी के कोई यूपीए नहीं के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि ऐसे बयानों से जनता में निराशा पैदा होती है और सबसे ज्यादा खुशी भाजपा को ही मिलती है। इसलिए ऐसा बयान देने वालों को आत्ममंथन करना चाहिए।
आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जो दल या नेता आज विपक्षी बंटवारे की बात करते हैं। उनको यह आत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसी बातों से देश की जनता उदास होती है क्योंकि देश की जनता विपक्षी एकता चाहती है।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह के बयानों से बचा जाएगा क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही विपक्षी एकता की बात करती रही है और करती रहेगी। राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी से यह सिद्ध हो गया है कि जो राहुल गांधी कहते हैं। वही आगे जाकर सच साबित होता है ।
(आईएएनएस)
Created On :   2 Dec 2021 12:00 PM IST