कांग्नेस ने कहा, नए भारत में भी वही अत्याचार

Congress said, same atrocities in new India
कांग्नेस ने कहा, नए भारत में भी वही अत्याचार
जलियांवाला बाग वर्षगांठ कांग्नेस ने कहा, नए भारत में भी वही अत्याचार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जलियांवाला बाग की 103वीं बरसी पर कांग्रेस ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कथित अधिनायकवादी मानसिकता को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोला और कहा कि नए भारत में यह वही अत्याचार है। कांग्रेस ने कहा, 13 अप्रैल 1919 को, सैकड़ों निर्दोष लोगों पर एक सत्तावादी मानसिकता ने हमला किया था। नए भारत में, सैकड़ों निर्दोष लोगों पर हर रोज एक सत्तावादी मानसिकता का हमला होता है।

कांग्रेस ने जोड़ा, वे अपने योग्य अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक लड़ रहे थे। उनमें से सैकड़ों ने अत्याचार के क्रूर हाथों में ऐसा करते हुए अपनी जान गंवा दी। चाहे वह जलियांवाला बाग विरोध हो या साल भर का किसान विरोध; दोनों एक समान था। पार्टी ने कहा, सत्य और न्याय की आवाज को शक्तिशाली सत्ता के पहियों के नीचे कुचलना अत्याचार की रूल किताब में पहली चाल रही है। प्रिय भारतीय, जब आप इस चाल को अमल में लाते हुए देखते हैं, तो सच्चाई की आवाज को बढ़ाएं और न्याय, या हमारे देश को विफल करने के लिए खड़े हो जाओ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 103 साल पहले, जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार ने दुनिया को एक निरंकुश शासन की क्रूरता दिखाई। साहसी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता रहा है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1919 में इसी दिन जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट किया, 13 अप्रैल,1919 को जलियांवालाबाग में शहीद हुए शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हम अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सदा ऋणी हैं। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि एक ऐसे भारत का निर्माण करके दे सकते हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। प्रधानमंत्री ने कहा, 1919 में आज के दिन जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

(आईएएनएस)

Created On :   13 April 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story