महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर एक महिला के बिंदी न लगाने पर भड़के बीजेपी सांसद, कहा पति तो है न, सांसद की हरकत पर कांग्रेस ने घेरा, ट्रोल भी हुए

Congress lashed out at the BJP MP who taught the woman to apply bindi, users are also asking questions to the MP
महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर एक महिला के बिंदी न लगाने पर भड़के बीजेपी सांसद, कहा पति तो है न, सांसद की हरकत पर कांग्रेस ने घेरा, ट्रोल भी हुए
कर्नाटक महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर एक महिला के बिंदी न लगाने पर भड़के बीजेपी सांसद, कहा पति तो है न, सांसद की हरकत पर कांग्रेस ने घेरा, ट्रोल भी हुए

डिजिटल डेस्क,बेंगलूरू।  कर्नाटक में बीजेपी सांसद एक महिला विक्रेता को चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्नाटक के कोलार जिले से बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी के साथ ही उनके समर्थक भी दिखाई दे रहे हैं। सांसद महिला दिवस पर एक महिला विक्रेता को माथे पर बिंदे न लगाने के लिए टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल बीजेपी सांसद महिला दिवस के मौके पर एक ब्रिकी मेला और प्रदर्शनी पर पहुंचे थे। जहां पर महिला विक्रेता ने माथे पर बिंदी नहीं लगाई थी। इसी बात को लेकर  सांसद मुनिस्वामी ने उसे डांटते हुए कहा कि पहले बिंदी लगा लो तुम्हार पति जिंदा है,है ना? तुम्हारे पास कॉमन सेंस नहीं है इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

 

कांग्रेस ने साधा निशाना 

बीजेपी सांसद का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान की निंदा की है इसके साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं बीजेपी की संस्कृति को दर्शाती है। कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने लिखा "@ BJP4India भारत को "हिंदुत्व ईरान" में बदल देगा। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा  इसे यह बताने का अधिकार क्या है कि उसे बिंदी लगानी चाहिए या नहीं. वह खुद अपराधी लग रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा पहले बिंदी लगाओ फिर भक्त बनो।

Created On :   9 March 2023 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story