कांग्रेस हाईकमान राजस्थान की जनता को नाखुश नहीं करेगा

Congress high command will not make the people of Rajasthan unhappy
कांग्रेस हाईकमान राजस्थान की जनता को नाखुश नहीं करेगा
राजस्थान राजनीति कांग्रेस हाईकमान राजस्थान की जनता को नाखुश नहीं करेगा

डिजिटल डेस्क,जयपुर। राजस्थान में पायलट समर्थक एवं अजमेर जिले के मौजूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान तक पायलट एवं उनके समर्थक विधायकों ने अपनी बात पहुंचा दी है और विश्वास है कि वह राज्य की जनता को नाखुश नहीं करेगा। अजमेर में किसानों के लिए आर्थिक राहत देने के लिए जिला कलक्टर से मुलाकात करने पहुंचे श्री पारीक ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान राजस्थान की जनता, खासकर अजमेर जिले की जनता को नाखुश नहीं करेगा क्योंकि श्री सचिन पायलट के कामों एवं उनके व्यवहार से अजमेर की जनता मोहब्बत करती है। उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर कहा कि पायलट समर्थकों के अच्छे दिन आने वाले है। कांग्रेस हाईकमान उलट करें, फेर करें, आगे करे, पीछे करें हम पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े। हाईकमान को स्वयं राजनीतिक नियुक्तियों के समय सोचना होगा।

उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देशानुसार जल्द गिरदावरी कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति गंभीर है। कहीं सूखा एवं अतिवृष्टि के कारण उन्हें नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता पहुंचाई जानी चाहिए। श्री पारीक ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस से अपना खर्च चला रही है। उसे आम जनता अथवा किसानों की कोई परवाह नहीं लेकिन हम चाहते हैं कि किसान भी दीपावली अच्छी मनाएं, नये कपड़े ले सकें इसलिए उनके ऋण भी माफ होने चाहिए

(वार्ता)

 

Created On :   23 Sept 2021 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story