संसदीय समिति के पुनर्गठन में कांग्रेस और टीएमसी ने लगाया विपक्ष की अनदेखी का आरोप

Congress and TMC accused of ignoring the opposition in the reconstitution of the parliamentary committee
संसदीय समिति के पुनर्गठन में कांग्रेस और टीएमसी ने लगाया विपक्ष की अनदेखी का आरोप
नई दिल्ली संसदीय समिति के पुनर्गठन में कांग्रेस और टीएमसी ने लगाया विपक्ष की अनदेखी का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने संसदीय समिति के पुनर्गठन में विपक्षी दलों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए लोक सभा में कहा कि विपक्ष का अधिकार छीना जा रहा है और संसदीय प्रक्रियाओं को तोड़ा जा रहा है।

लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि भारतीय संसदीय प्रक्रिया में विपक्ष की सुविधा के लिए कई अधिकार दिए गए हैं, कई परंपरा बनी हुई है। इस परंपरा के तहत विपक्षी दलों के सांसदों को विभिन्न महत्वपूर्ण संसदीय समितियों का अध्यक्ष बनाया जाता रहा है लेकिन इस सरकार में विपक्षी दलों से संसदीय समितियों की सभी अध्यक्षता छीन ली गई है।

अधीर रंजन चौधरी के आरोप पर नाराजगी जताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में उनसे पूछा कि सदन के अध्यक्ष पर आरोप लगाने की परंपरा नहीं रही है। सदन की समितियों का अध्यक्ष तय करने का अधिकार अध्यक्ष का होता है और अध्यक्ष के आसन पर सवाल उठाकर क्या वे परंपरा को नहीं तोड़ रहे है?

तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी संसदीय समितियों की अध्यक्षता विपक्षी दलों से छीने जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों को मिलाकर तृणमूल कांग्रेस संसद की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन एक भी संसदीय समिति की अध्यक्षता उनकी पार्टी के सांसद को नहीं मिली है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Dec 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story