पहाड़ी बीजेपी में मचे घमासान के बीच सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब, शाह से की मुलाकात

CM Dhami and Madan Kaushik summoned to Delhi amidst turmoil in Pahari BJP, meet Shah
पहाड़ी बीजेपी में मचे घमासान के बीच सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब, शाह से की मुलाकात
उत्तराखंड पहाड़ी बीजेपी में मचे घमासान के बीच सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब, शाह से की मुलाकात
हाईलाइट
  • बीजेपी में भितरघात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में वोटिंग के बाद से ही हलचल मच गई है। बीजेपी में जहां एक ओर भितरघात के आरोप हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र और ट्वीट इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इसमें कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई। यद्यपि, कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट, दोनों फर्जी हैं।

वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज दिल्ली तलब किया गया है। जहां अमित शाह खुद मामले की पूरी जानकारी लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बीजेपी के कई विधायकों द्वारा पार्टी संगठन पर लगाए गंभीर आरोपों पर रिपोर्ट सौपेंगे। सीएम धामी गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। आरोपों की जद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी आ गए हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे मदन कौशिक पर अपनी विधानसभा सीट के साथ-साथ प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी थी। प्रदेश भाजपा में पिछले दो दिनों से मचे सियासी घमासान पर सख्त रवैया अपनाते हुए भाजपा आलाकमान ने पूरे मामले पर प्रदेश से रिपोर्ट भेजने को कहा था। जिसे लेकर अब कौशिक और सीएम धामी दिल्ली पहुंच रहे हैं। चुनावी परिणाम से पहले इस तरह के घटनाक्रम से विपक्षियों को मौका मिल गया है। वह भी बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 Feb 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story