केंद्र सरकार का बजट आम आदमी का बजट

CM Shivraj: budget of the central government, budget of the common man
केंद्र सरकार का बजट आम आदमी का बजट
शिवराज केंद्र सरकार का बजट आम आदमी का बजट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के संसद में पेश किए गए बजट को आम आदमी का और किसानों की आय दो गुना करने वाला बजट बताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, यह आम आदमी का बजट है, जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।

चौहान ने आगे कहा, यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है। खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए चौहान ने कहा यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   1 Feb 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story