रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीएसपी नहीं उतारेगी प्रत्याशी, मायावती ने किया ऐलान

BSP will not field candidate in Rampur Lok Sabha seat by-election, Mayawati announced
रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीएसपी नहीं उतारेगी प्रत्याशी, मायावती ने किया ऐलान
उपचुनाव 2022 रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीएसपी नहीं उतारेगी प्रत्याशी, मायावती ने किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में बुरी तरह हारने के बाद यूपी में हाथी कमजोर दिखाई देने लगी है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। मायावती ने कहा कि वह अब रामपुर लोकसभा सीट पर पार्टी की प्रत्याशी नहीं उतारेंगी। बल्कि आजमगढ़ में उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव में लड़ाई लड़ेगी। बीएसपी ने कहा है कि वह रामपुर लोकसभा सीट पर न तो चुनाव लडे़गी और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेगी। हालांकि बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि उनकी पार्टी 2024 लोकसभा आमचुनाव में जरूर लडे़गी। गौरतलब है कि आगामी 23 जून को यूपी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला हैं।

जिनमें से एक आजमगढ़ सीट है और दूसरी रामपुर सीट हैं। आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव 2019- लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बने थे, जो अब करहल विधानसभा सीट से विधायक है। जिससे अखिलेश को सीट छोड़नी पड़ी थी। यही हाल रामपुर सीट को लेकर है।

वहां से सपा के वरिष्ठ नेता आजम साल 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम चुनाव लड़े और जीत गए।  जिसकी वजह से उनकी भी सीट खाली हो चुकी है। खासबात यह थी कि आजम विधानसभा चुनाव आजम खान जेल में ही रहकर लड़े थे। उसके बावजूद भी चुनाव जीत लिए थे। इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यूपी की सियासत में इन दोनों सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है।

माया ने विधानसभा रिजल्ट पर चिंता जाहिर की

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव में आये रिजल्ट को लेकर नाखुश दिखीं। गौरतलब है कि अबकी बार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा को सिर्फ एक ही सीट मिली है। मायावती ने कहा कि बीते यूपी विधानसभा चुनाव में भरपूर लगन और मेहनत के बावजूद भी आपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाया जो किसी दुर्घटना से कम नहीं है। किंतु राजनीति व मिशन इसी उतार-चढ़ाव का नाम है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष व उनके मिशन की तरह हिम्मत कभी नहीं हारना चाहिए। मायावती ने कहा कि कोई एक राजनीतिक घटनाक्रम राजनीति में दोबारा जान फूंक देगा। जिसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

बीजेपी सरकार को इशारों में घेरा

मायावती ने युवाओं के मुद्दे पर कहा कि कि बेरोजगार की मार के शिकार स्वरोजगार करने को मजबूर गरीबों व युवाओं पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हर दिन सरकारी जुल्म ज्यादती व बुलडोजर के आतंक का शिकार बनाया जा रहा है। मायावती ने बीजेपी का नाम लिए बगैर ही बड़ा हमला बोला है। मायावती यूपी के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जाहिर कीं। 

 

Created On :   29 May 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story