वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने वापस लिए अपने उम्मीवारों के नाम, आप की शैली ओबरॉय फिर बनी दिल्ली की मेयर

BJP withdraws its candidates just before voting, AAPs Shaili Oberoi again becomes mayor of Delhi
वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने वापस लिए अपने उम्मीवारों के नाम, आप की शैली ओबरॉय फिर बनी दिल्ली की मेयर
दिल्ली मेयर चुनाव  वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने वापस लिए अपने उम्मीवारों के नाम, आप की शैली ओबरॉय फिर बनी दिल्ली की मेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हुए दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में आप के मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर कैंडिडेट मोहम्मद इकबाल ने निर्विरोध जीत हासिल की। दरअसल वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया गया। बीजेपी के ऐसा करने के बाद यह तय हो गया कि आप कैंडिडेट्स शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल एक बार फिर दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे। 

बता दें कि 22 फरवरी को हुए मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय मेयर बनी थीं। तब वह केवल 38 दिनों तक इस पद पर रही थीं क्योंकि दिल्ली एमसीडी का कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को समाप्त होता है। 

केजरीवाल ने दी बधाई

आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को दूसरी बार मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई। दोनों को शुभकामनाएं। लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें।'

बीजेपी ने लिए नाम वापस 

आज होने वाले दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने नामांकन वापस ले लिए। बीजेपी की मेयर कैंडिडेट शिखा राय ने कहा, 'सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए। पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टेंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा। लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है और उसमें डेट पर डेट लिया जा रहा है। इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, अपना नाम वापस लेती हूं।'

फरवरी में हुए थे चुनाव

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में दोनों पदों के लिए चुनाव हुए थे। जिनमें मेयर का चुनाव आप की शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर का चुनाव आप के ही मोहम्मद इकबाल ने जीता था। तब बीजेपी ने शैली के सामने अपने कैंडिडेट के रूप में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उतारा था। चुनाव में शैली को 150 और रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थीं। इस तरह शैली ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी। 

वहीं बात करें डिप्टी मेयर के चुनाव की तो इसमें भी आप के कैंडिडेट आले मोहम्मद इकबाल ने ही जीत हासिल की थी। इस चुनाव में कुल 265 वोट डाले थे जिसमें से 147 वोट आप के कैंडिडेट मोहम्मद इकबाल को और 116 वोट बीजेपी के कैंडिडेट कमल बागड़ी को मिले थे। 
 

Created On :   26 April 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story