त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी

BJP to send former Tripura CM Biplab Kumar Dev to Rajya Sabha
त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी
राज्यसभा उपचुनाव त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी
हाईलाइट
  • 22 सितंबर को होगा राज्यसभा उपचुनाव

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की गद्दी से हटाकर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को अब बीजेपी राज्यसभा भेजने की फिराक में है। इसके लिए बीजेपी ने पूर्व सीएम देव को राज्यसभा उपचुनाव में कैंडिडेट घोषित किया है। हाल ही बीजेपी ने विप्लव कुमार देव को हरियाणा राज्य का प्रभारी भी बनाया है। 

हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर विप्लव कुमार देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए विप्लव कुमार देव ने कहा कि  मैं त्रिपुरा और उसके लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

आपको बता दें बीजेपी ने त्रिपुरा में पचास वर्षीय विप्लव कुमार देव को मुख्यपत्री पद से हटाकर माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया था। साहा के सीएम बन जाने से त्रिपुरा की राज्यसभा सीट खाली हुई। जिस पर अब चुनाव 22 सितंबर को होगा। विधानसभा में बीजेपी में बहुमत होने के चलते विप्लव देव का राज्यसभा जाना लगभग पक्का है। 

 

Created On :   10 Sept 2022 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story