मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने की 60 उम्मीदवारों की सूची जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी का कहना है कि मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी ने मेघालय को दी मजबूती। वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी। भाजपा ने मेघालय में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
BJP Central Election Committee approved the names of the candidates for the ensuing General Elections to the legislative assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/QRW1OsPETX
— BJP (@BJP4India) February 2, 2023
मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं। भाजपा को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 19 सीटें मिली थीं। एनपीईपी ने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। तीनों दलों ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) बनाया। यहां पिछले तीन महीनों से पार्टियां चुनावी मोड में हैं। कांग्रेस ने 40 और NPP ने 58 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है।
BJP Central Election Committee approved the names of the candidates for the ensuing General Elections to the legislative assembly of Nagaland. pic.twitter.com/iWKfagtsW8
— BJP (@BJP4India) February 2, 2023
आपको बता दें 18 जनवरी को चुनाव आयोग ने तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। वहीं नतीजे 2 मार्च को एक साथ आएंगे। तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक समानता यह है कि तीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31 है, क्योंकि तीनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है।
Created On :   2 Feb 2023 7:44 PM IST