भाजपा ने जारी की दूसरी और अंतिम सूची, 6 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
![BJP released the second and final list, announced the names of 6 candidates for MLC election in U.P BJP released the second and final list, announced the names of 6 candidates for MLC election in U.P](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/833658_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में भाजपा ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए बस्ती-सिद्धार्थ नगर से सुभाष यदुवंश , कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान , मिजार्पुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
भाजपा द्वारा जारी सूची में अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी ने सुलतानपुर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल और जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु को उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची 19 मार्च को जारी की थी जिसमें 30 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। बची हुई 6 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा आज , सोमवार को कर दी गई ।
इन सभी 36 सीटों पर नतीजों की घोषणा 12 अप्रैल को होगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 100 है। विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने जा रही भाजपा इस बार विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ रही है।
(आईएएनएस)
Created On :   21 March 2022 1:30 PM IST