ईडी चार्जशीट पर राघव चड्डा की सफाई पर बोली भाजपा- सिसोदिया भी इसी तरह देते थे सफाई

BJP on Raghav Chadhas clarification on ED charge sheet - Sisodia also used to give similar clarification
ईडी चार्जशीट पर राघव चड्डा की सफाई पर बोली भाजपा- सिसोदिया भी इसी तरह देते थे सफाई
नई दिल्ली ईडी चार्जशीट पर राघव चड्डा की सफाई पर बोली भाजपा- सिसोदिया भी इसी तरह देते थे सफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद आप सांसद राघव चड्डा द्वारा दिए गए बयान को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी तरह से अपनी सफाई दिया करते थे।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने ईडी की चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की आज शराब घोटाले से जुड़ी ईडी की चार्जशीट में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्डा के नाम का जिक्र आने के बाद यह साफ समझ आ रहा है की आखिर क्यों वह बार-बार छटपटाते हुऐ शराब घोटाले को नकारने की कोशिश करते थे।

सचदेवा ने कहा कि राघव चड्डा ने जिस तरह से आज अपनी सफाई देने की कोशिश की है वैसी ही सफाई मनीष सिसोदिया दिया करते थे और जांच के दौरान ही आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को इसी तरह की सफाई देते हुए सब देख चुके हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह के बाद अब राघव चड्डा का भी नाम चार्जशीट में आना यह दशार्ता है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर विजय नायर तक आम आदमी पार्टी के सभी नेता देश के अलग-अलग कोने के शराब के बड़े व्यापारियों से लेकर दिल्ली के रेस्टोरेंट पब मालिकों तक से सांठगांठ कर आम आदमी पार्टी के लिए पैसा उगाहते रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राघव चड्डा के नाम का जिक्र चार्जशीट में आज आया है पर पंजाब के कुछ बड़े शराब व्यापारियों से सांठगांठ की चर्चा घोटाले के उजागर होना शुरू होने के बाद से ही मीडिया एवं राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई थी और बेहतर होता राघव चड्डा इस पर अपनी सफाई देते।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 May 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story