भाजपा विधायक ने पाक सेना की हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों की रिहाई की मांग की

BJP MLA demands release of 3 fishermen in Pak Army custody
भाजपा विधायक ने पाक सेना की हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों की रिहाई की मांग की
उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक ने पाक सेना की हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों की रिहाई की मांग की

 डिजिटल डेस्क,  बांदा । भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बांदा के तीन मछुआरों की जल्द और सुरक्षित रिहाई की मांग की है, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार किया है और वहां की जेल में बंद हैं। प्रजापति ने कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के तीन लोग गुजरात के पोरबंदर में समुद्र में मछली पकड़ने गए थे, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार किया है। तीनों मछुआरों के परिवार के सदस्य दर्द और सदमे में हैं। मानवीय आधार पर मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनकी जल्द रिहाई की मांग की है।

बांदा के तीन मछुआरों, चांद बाबू, लक्ष्मण और शैलेंद्र कुमार को कथित तौर पर गुजरात के पोरबंदर में समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचने पर पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। 26 सितंबर की घटना का खुलासा 12 अक्टूबर को तब हुआ, जब चांद बाबू के भाई मजीद गुजरात से अपने भाई के मालिक से मिलने के बाद यहां आया। उसके मालिक ने उसे चांद बाबू और बांदा के अन्य दो निवासियों की गिरफ्तारी के बारे में बताया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Oct 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story