बीजेपी को अपने ही घर में मिल रहे झटके,उत्पल पर्रिकर के बाद पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने छोड़ी पार्टी

BJP is getting setbacks in its own house, after Utpal Parrikar, former CM Laxmikant Parsekar left the party
बीजेपी को अपने ही घर में मिल रहे झटके,उत्पल पर्रिकर के बाद पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने छोड़ी पार्टी
गोवा विधानसभा चुनाव बीजेपी को अपने ही घर में मिल रहे झटके,उत्पल पर्रिकर के बाद पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने छोड़ी पार्टी
हाईलाइट
  • वह अब गोवा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते है।

डिजिटल डेस्क,पण जी।  देश में पांच राज्यों के चुनावी माहौल गरम है। वहीं गोवा में देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बाजेपी के अंदर कुछ गड़बड़ चल रही है। यहां बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहला झटका गोवा के सीएम रहे स्व.मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने दिया है,और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके है। उत्पल पणजी सीट से टिकिट न मिलने को लेकर पार्टी से नाराज थे। इसके बाद बीजेपी को दूसरा झटका गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने दिया है। लक्ष्मीकांत भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वह अब गोवा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।  

लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने जारी बयान में कहा है कि वह बीजेपी के कई सालों तक सदस्य रहे हैं। लेकिन उन्हें कभी भी तवज्जो नहीं दी गई। इसलिए अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता।  उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह निर्दलीय  उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ेंगें। इसको लेकर आने वाले कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा करने की बात भी कही है।

 

Created On :   22 Jan 2022 12:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story