राहुल गांधी के समर्थन में बिहार सत्ताधारी महागठबंधन सदस्यों का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को एक मामले में सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर सोमवार को महागठबंधन के नेताओं ने बिहार विधानसभा में प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। इस दौरान सभी सदस्यों ने बांह में काली पट्टी बांध रखी थी। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के घटक दलों के सभी विधायक और विधान पार्षद हाथों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा के गेट पर पहुंचे और फिर सदन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान वे केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाए।
जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के साथ का जिस तरह सदस्यता छीनी गई, उसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में इसका बदला लेने के लिए जनता तैयार है। जदयू के एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में चली गई यह भाजपा की घबराहट, बेचैनी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा में बेचैनी है, जिसकी दवा हमलोग के पास नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा का विवेक मर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को कुचल रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 March 2023 1:30 PM IST