Bihar Elections: JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Assembly Elections, JDU released list of 115 candidates
Bihar Elections: JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Bihar Elections: JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, देखें किसे कहां से मिला टिकट

डिजिटल डेस्क, पटना। विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार के कामों का बखान भी किया। लिस्ट के अनुसार चंद्रिका राय को परसा विधानसभा क्षेत्र से, ललन पासवान को चेनारी से और सीमा भारती को रूपौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया। वहीं विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी सिर्फ एक मांग है, जितेंद्र कुमार के अलावा किसी को भी टिकट दें। वे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंच गई है। केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों तक पहुंची है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम चुनाव गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं। हम भारी मतों से जितेंगे। हम सेवा भाव को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। जेडीयू के प्रधान महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने ने जो 115 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, उसमें सभी वर्ग और समाज के लोगों को जगह दी गई है। इस बार हमारे नेता ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है। महिलाओं की काफी भागीदारी है। यह पूरी सोच हमारे नेता के समावेशी सोच का नतीजा है।

नीचे देखिए जेडीयू उम्मीदवारों की पूरी सूची...

Image

Image

Image

 

 


 

Created On :   7 Oct 2020 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story