डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव ने दिया प्रस्ताव, इतने विधायक लाओ, सीएम की कुर्सी पर बैठा देंगे

Akhileshs open offer to Deputy CM Keshav Prasad Maurya, bring so many MLAs, will sit on the CMs chair
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव ने दिया प्रस्ताव, इतने विधायक लाओ, सीएम की कुर्सी पर बैठा देंगे
उत्तर प्रदेश सियासत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव ने दिया प्रस्ताव, इतने विधायक लाओ, सीएम की कुर्सी पर बैठा देंगे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अब मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है। अखिलेश ने कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य अगर बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे। अखिलेश के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में गरमी बढ़ गई है। अखिलेश यादव का ये बयान तब आया है, जब केशव प्रसाद मौर्य कुछ दिन पहले ही एक ट्वीट किया था कि सरकार से बड़ा संगठन है। तभी से यूपी की सियासत में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, बीजेपी की ओर से इस बात को लेकर किसी भी तरफ की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में अखिलेश के इस प्रस्ताव से सियासी हलचल तेज हो गई है।  

अखिलेश ने दिया ये प्रस्ताव

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य हाल ही में बिहार की सियासत में हुई उठापटक से सबक लेकर अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं, फिर उन्हें सीएम बना देंगे। अखिलेश यादव के इस ऑफर के बाद बीजेपी की ओर से पलटवार भी शुरू हो गया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

अखिलेश यादव की ओर से लालच देने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश मुझसे घृणा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा में अखिलेश का प्रेम मेरे प्रति सभी ने देखा है, वो खुद ही डूबने वाले हैं, फिर मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश पर साधा निशाना

अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी की सियासत में हंगामा मच गया और बीजेपी ने अखिलेश पर हमला बोला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि केशव प्रसाद किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें। उन्होंने ये भी कहा सपा गठबंधन के विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।

पहले भी अखिलेश बोल चुके हैं हमला

गौरतलब है कि बीते अगस्त महीने में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला था और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि केशव प्रसाद मौर्य के पिछड़े होने का लाभ बीजेपी उठा रही है लेकिन इस सरकार में सबसे ज्यादा पिछड़े, दलित और मुसलमानों के साथ धोखा हो रहा है। जिसके बाद अखिलेश के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया और कहा था कि मुझे बीजेपी में लगातार अवसर मिल रहा है ये सपा को सहन नहीं हो रहा है। उनको लगा कि केशव प्रसाद चुनाव हार गए  तो राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वो अब हताश दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग विधानसभा चुनाव से जारी है। 

Created On :   7 Sept 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story