अखिलेश यादव बोले, शहरों की समस्या भाजपा की देन

Akhilesh Yadav said, the problem of cities is due to BJP
अखिलेश यादव बोले, शहरों की समस्या भाजपा की देन
उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव बोले, शहरों की समस्या भाजपा की देन

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शहरों की समस्या भाजपा की देन है। कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में भाजपा के ज्यादातर मेयर हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मंगलवार को कहा कि शहरों की समस्या भाजपा की देन है। कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में भाजपा के ज्यादातर मेयर हैं। भाजपा ने कोई स्मार्ट सिटी को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। राजधानी का हाल बेहाल है। अयोध्या में मेयर का टिकट इसलिए भाजपा ने काट दिया। क्यों कि वहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम गड़बड़ी के आरोप है। शाहजहांपुर में भाजपा के पास मेयर प्रत्याशी नहीं है।

उन्होंने कहा कि शहरों में पार्कों को भाजपा ने बर्बाद कर दिए हैं। गोमती नदी में खुले में नाले गिर रहे हैं। लखनऊ समेत बड़े शहर जाम से जूझ रहे हैंक पीएम मोदी ने कूड़े से बिजली बनाने के लिए कहा था। मगर कुछ नहीं हुआ। भाजपा की सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ।

बोले कि, मेरे गाने को एडिट कर भाजपा ने ट्वीट कर जनता को मुद्दों से भटकाने चाहती है। स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति, 24 घंटे बिजली, गरीबों के आवास ,नागरिक सुरक्षा, हेल्थ, शिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा खेल कर रही है। वहीं,उमेशपाल और अतीक हत्याकांड के सवाल पर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल है।

उन्होंने कहा समाजवादी सरकार में जो काम हुआ। उसे सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई। सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए केवल दो बार मीटिंग हुई, फिर भी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, लखनऊ मेट्रो कानपुर मेट्रो आगरा मेट्रो को क्यों आगे नहीं बढ़ गया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story