सूरत जाते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, वंदे भारत एक्सप्रेस में थे सवार
- ओवैसी को चुनाव में आगे बढ़ने से रोका :वारिस पठान
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव किया गया। कुछ असामाजिक तत्वों ने ओवैसी पर पथराव उस दौरान किया गया है जब वो वंदे भारत एक्सप्रेस से अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। हालांकि हमले में ओवैसी बाल बाल बच गए । लेकिन ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए । घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच कराने की बात की ।
एक्सप्रेस पर जब हमला किया गया तब वह सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर दूर थी। हमले को लेकर सियासत गरमा गई है। एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि चुनावों में प्रचार करने से रोकने के लिए पार्टी प्रमुख पर पत्थरबाजी जानबूझकर की गई ताकि चुनावों में हमारी पार्टी के नेताओं को रोका जा सके।
पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम जब हम, ओवैसी साहब , सबीर कबलीवाला साहब और AIMIM नेशनल की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।
आज शाम जब हम @asadowaisi साहब,SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए "Vande Bharat Express" train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ZwNO2CYrUi
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
वारिस पठान ने बताया कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी जिस कोच में यात्रा कर रहे थे वहां की खिड़की पत्थरबाजी से टूट गई है।
वारिस पठान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी।
आप पत्थर मारो या गोली चलाओ लेकिन @asadowaisi साहब की आवाज़ ना रुकी है और ना ही रुकेगी इन्शाल्लाह.. pic.twitter.com/XCBqQ06HUX
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
वारिस पठान ने ही ट्वीट करके ओवैसी की यात्रा की जानकारी दी थी।
Travelling from Ahmedabad to surat vande bharat Express
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
.#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ewLxFFUnee
Created On :   8 Nov 2022 8:20 AM IST