सूरत जाते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, वंदे भारत एक्सप्रेस में थे सवार

AIMIM chief Asaduddin Owaisi was pelted with stones, was aboard Vande Bharat Express
सूरत जाते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, वंदे भारत एक्सप्रेस में थे सवार
गुजरात सूरत जाते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, वंदे भारत एक्सप्रेस में थे सवार
हाईलाइट
  • ओवैसी को चुनाव में आगे बढ़ने से रोका :वारिस पठान

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव किया गया। कुछ असामाजिक तत्वों ने ओवैसी पर  पथराव उस दौरान किया गया है जब वो वंदे भारत एक्सप्रेस से अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। हालांकि हमले में ओवैसी बाल बाल बच गए । लेकिन ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए । घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच कराने की बात की ।

एक्सप्रेस पर जब हमला किया गया तब वह सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर दूर थी।  हमले को लेकर सियासत गरमा गई है।  एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि चुनावों में प्रचार करने से रोकने के लिए पार्टी प्रमुख पर पत्थरबाजी जानबूझकर की गई ताकि चुनावों में हमारी पार्टी के नेताओं को रोका जा सके।


पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम जब हम, ओवैसी साहब , सबीर कबलीवाला साहब और AIMIM नेशनल की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।


वारिस पठान ने बताया कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी जिस कोच में यात्रा कर रहे थे वहां की खिड़की पत्थरबाजी से टूट गई है।

वारिस पठान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी।

 

वारिस पठान ने ही  ट्वीट करके ओवैसी की यात्रा की जानकारी दी थी।

 

Created On :   8 Nov 2022 8:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story