आजम खान परिवार को बड़ा झटका, पिता के बाद बेटे अब्दुल्ला की भी छीनी विधायकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। यूपी विधानसभा सचिवालय ने बुधवार को अब्दुल्ला आजम की स्वार सीट को रिक्त घोषित कर दिया, जहां 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराया जाएगा। मुरादाबाद की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सोमवार को 15 साल पुराने एक मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई है। इस दौरान दोनों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या था मामला
15 साल पहले 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था, जहां मुरादाबाद के तत्कालीन SSP प्रेम प्रकाश ने आजम की गाड़ी पर लगा हूटर उतरवा दिया था। पुलिस ने इस मामले में हंगामा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया था।
पहले भी छीन चुकी है अब्दुल्ला की विधायकी
इससे पहले भी अब्दुल्ला आजम की विधायकी छिन चुकी है। फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में उन्हें दो साल से ज्यादा की सजा हुई थी और इसी वजह से उनकी सदस्यता रद्द करनी पड़ी थी। अब्दुल्ला आजम पिछले तीन साल में दो बार अपनी विधायकी गंवा चुके हैं।
आजम खान भी नहीं है फिलहाल विधायक
दिलचस्प बात ये है कि अब दोनों आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की विधायकी जा चुकी है। आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी, इसलिए उनकी विधायकी पहले ही रद्द हो चुकी है। 25 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आजम परिवार का कोई भी सदस्य विधानसभा का हिस्सा नहीं होगा।
Created On :   15 Feb 2023 4:41 PM IST