दिल्ली पॉलिटिक्स: AAP विधायक संजीव झा का रेखा गुप्ता सरकार पर हमला, दिल्ली में रोहिंग्यिाओं को बसाने का लगाया आरोप

AAP विधायक संजीव झा का रेखा गुप्ता सरकार पर हमला, दिल्ली में रोहिंग्यिाओं को बसाने का लगाया आरोप
  • दिल्ली में रोहिंग्यिाओं के मुद्दे पर सियासत गरम
  • AAP विधायक संजीव झा ने भाजपा पर साधा निशाना
  • दिल्ली में रोहिंग्यिाओं को बसाने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिंग्यिाओं के मुद्दे पर सत्ताधारी भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच सोमवार को आप विधायक संजीव झा ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने रोहिंग्या को मुद्दा बनाया था और उनको दिल्ली से भगाने का वादा किया था. बीजेपी ने दिल्ली के लोगों को गुमराह करके उनका वोट ले लिया और सरकार बना ली, लेकिन जब कार्रवाई की बारी आई तो वह उनको दिल्ली में बसाने का काम रही है।

रोहिंग्याओं के मुद्दे पर गरमाई सियासत

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास में स्थित दो सरकारी स्कूलों में रोहिंग्याओं के 19 बच्चों को दाखिला दिये जाने की बात कही है. संजीव झा के मुताबिक बीजेपी ने मान लिया है कि ये रोहिंग्या दिल्ली के निवासी हैं. बीजेपी रोहिंग्याओं को दिल्ली समेत पूरे देश में इसलिए बसा रही हैं ताकि चुनावों में रोहिंग्या को मुद्दा बनाकर जीत सकें.

संजीव झा ने कहा कि अगर ये लोग सुप्रीम कोर्ट का हवाला ही दे रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास दिल्ली की पावर होनी चाहिए। अगर ये लोग सुप्रीम कोर्ट को इतना ही मानते होते तो दिल्ली सरकार से पावर छिनने के लिए संसद में एक अवैध कानून नहीं बनाते। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा था कि चुनाव आयोग की नियुक्ति में विपक्ष, प्रधानमंत्री और सीजेआई होने चाहिए, लेकिन उस आदेश को कानून बनाकर पलट दिया। लेकिन जब बात रोंहिग्या की आई तो बीजेपी की सरकार सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर रोहिंग्याओं को दिल्ली का निवासी बना रही हैं। इससे यह साबित होता है कि ये लोग रोहिंग्याओं को दिल्ली समेत पूरे देश में इसलिए बसा रहे हैं ताकि यह हर चुनाव में इनका चुनावी एजेंडा बने और हर चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सकें।

आप ने भाजपा पर साधा निशाना

संजीव झा ने कहा कि कई बार चर्चा हो चुकी है कि आखिर ये रोहिंग्या भारत का बॉर्डर पार कर दिल्ली में कैसे आते हैं? इनको बॉर्डर पर क्यों नहीं रोका जाता है। बॉर्डर पार करने से लेकर दिल्ली में बसाने तक का खेल सिर्फ इसलिए होता है ताकि चुनाव में रोहिंग्या को एजेंडा बना सके और चुनाव लड़ सकें। बीजेपी ने रोंहिग्या के नाम पर दिल्ली की जनता को गुमराह करके वोट ले लिया। लेकिन जब कार्रवाई की बारी आई तो रोहिंग्याओं को संरक्षण देकर दिल्ली का वैध नागरिक बना रही है।

इससे दिल्ली और देश की जनता के सामने बीजेपी का दोहरा चरित्र एक्सपोज हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को उसके वादों के कारण वोट दिया, लेकिन बीजेपी की सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। जब दिल्ली में फिर चुनाव आएगा तो फिर बीजेपी इन्हीं रोहिंग्याओं को मुद्दा बनाएगी। बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा नहीं करती है और जो वादा नहीं करती है, वह पूरा करती है।

Created On :   7 April 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story