जहां मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर फंसे, उसी कोलार से एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, कोलार में राहुल गांधी के इन शब्दों के क्या हैं मायने?

Addressing a public meeting in Kolar, Karnataka, Rahul Gandhi lashed out at the BJP
जहां मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर फंसे, उसी कोलार से एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, कोलार में राहुल गांधी के इन शब्दों के क्या हैं मायने?
कर्नाटक कौन करेगा फतेह? जहां मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर फंसे, उसी कोलार से एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, कोलार में राहुल गांधी के इन शब्दों के क्या हैं मायने?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और जेडी(एस) पूरी अपनी ताकत झोंक दी है। इस बार कांग्रेस पार्टी अन्य दलों से अधिक सक्रिय दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कोलार पहुंचे हुए हैं। जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कर्नाटक के बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर भी बात की।

आपको बता दें कि, कोलार वही स्थान है जहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसकी वजह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द और दो साल की सजा सुनाई गई थी। एक बार फिर राहुल उसी स्थान पर जाकर बीजेपी को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि, डरेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे।

राहुल ने की चुनावी घोषणा

कोलार विधानसभा में राहुल गांधी ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा "हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महीने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महीने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।"

हजारों करोड़ रूपये दे दिए- राहुल

अपने भाषण में राहुल गांधी ने मोदी और अडानी के रिश्ते को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपए अडानी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अडानी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे।" अपने संबोधन के दौरान कर्नाटक की मौजूदा बीजेपी सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, "कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40 फीसदी कमीशन खाया। काम करवाने के लिए बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40 फीसदी कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है।"

मुझे फर्क नहीं पड़ता- राहुल गांधी

राहुल गांधी अपनी सदस्यता जाने पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किसके हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता।

10 मई को वोटिंग

बता दें कि, कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तारीख मुकर्रर हो चुकी है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होने वाली है जबकि 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जान लगा दी हैं। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि, राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद प्रदेश की राजनीति में उनके खिलाफ एक सहानुभूती की लहर दौड़ पड़ी है। जिससे कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में अच्छा खासा फायदा होने वाला है।


 

Created On :   16 April 2023 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story