Election: आम आदमी पार्टी ने जारी किया गारंटी कार्ड, केजरीवाल ने दी 10 कामों की गारंटी
- केजरीवाल ने पांच सालों में दस काम की दी गारंटी
- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की गारंटी
- दिल्लीवासियों के लिए केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज (रविवार) "केजरीवाल की 10 गारंटी" नाम से एक गारंटी कार्ड जारी किया है। इस कार्ड का मतलब है कि आम आदमी पार्टी अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 जीतती है तो अगले 5 सालों में किन कामों के होने की वह गारंटी देगी, इसका ब्यौरा गारंटी कार्ड में होगा। इसको जारी करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी तरफ से दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दी जा रही है। इस गारंटी कार्ड से हम कई योजनाओं की 5 साल तक गारंटी दे रहे हैं। जनता को बता रहे हैं कि ये योजनाएं अगले 5 साल लागू रहेंगी।
Delhi: Aam Aadmi Party (AAP) launches "Kejriwal Ka Guarantee Card" ahead of upcoming state Assembly elections. Chief Minister Arvind Kejriwal says,"In the coming 5 years we will ensure 24 hours drinking water supply to every household. Students will be given free bus services". pic.twitter.com/JHfeaidxUE
— ANI (@ANI) January 19, 2020
अरविंद केजरीवाल की 10 चुनावी गारंटी
पहली गारंटी
- दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना पहले की तरह रहेगी जारी।
- तारों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी, नई तकनीकी के साथ अब हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से बिजली पहुंचेगी।
दूसरी गारंटी
- दिल्लीवासियों के घरों में 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
- हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना रहेगी जारी।
तीसरी गारंटी
- दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था।
- दिल्ली के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
चौथी गारंटी
- दिल्लीवासियों की सेहत का ख्याल रखते हुए सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
- दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था।
पांचवीं गारंटी
- सबसे बड़ी और सस्ती शहरी सरकारी यातायात व्यवस्था
- 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें
- महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा
छठी गारंटी
- वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य
- 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली
सातवीं गारंटी
- दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएंगे।
आठवीं गारंटी
- सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती।
नौवीं गारंटी
- सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा।
दसवीं गारंटी
- दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान।
Created On :   19 Jan 2020 9:05 AM GMT