बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जदयू और राजद दोनों को हराएगी भाजपा : सम्राट चौधरी
पटना, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा का कहना है कि इससे बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जदयू पहले भी नीतीश कुमार की ही पार्टी थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह जदयू का आंतरिक मामला है। यह वहां की लड़ाई है। भाजपा को इससे कोई लेना देना नही है। हम आज भी तैयार हैं। जदयू और राजद मिलकर चुनाव लड़ें। दोनों को हराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जदयू में नेता तो सिर्फ एक ही है नीतीश कुमार, दूसरा कोई नहीं।
इधर, पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जदयू क्षेत्रीय पार्टी है। जदयू में कोई अध्यक्ष बने इससे कोई फर्क नहीं नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने और विपक्षी दलों के गठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने को लेकर ले गई थी। लेकिन राजद ने धोखा दे दिया। जब कुछ नहीं मिला तो अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सही।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के 40 में से 40 सीट जीतने के बाद उसका ठीकरा भी नीतीश पर फूटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह सपा अखिलेश यादव की पार्टी है, बसपा मायावती की पार्टी है, वैसे ही जदयू नीतीश कुमार की पार्टी है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 4:59 PM IST