सरकार के लिए मंंथन: पीएम आवास पर एनडीए की बैठक जारी, राष्ट्रपति से मिलकर आज ही पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा

पीएम आवास पर एनडीए की बैठक जारी, राष्ट्रपति से मिलकर आज ही पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
  • चुनाव नतीजों के बाद सियासी उठापटक का दौर शुरू
  • पीएम आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक हुई शुरू
  • आज ही राष्ट्रपति से मुलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है एनडीए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक देश की 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने 292 और कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है। 292 सीटों के साथ एनडीए ने बहुमत (272) का आंकड़ा पार कर लिया है और इस तरह पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रहे हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार भी चुनाव लड़ा, लेकिन पिछले दो चुनावों की तरह खुद की दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी तो बनी लेकिन खुद के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई, ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगी दलों के समर्थन की आवश्यकता होगी। इसी क्रम में आज पीएम मोदी के सरकारी आवास पर एनडीए की बैठक चल रही है। जिसमें बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ ही एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, टीडीपी और शिवसेना समेत अन्य दलों (शिंदे गुट) के बड़े नेता भी शामिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सरकार बनाने से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बैठक के बाद एनडीए गठबंधन द्वारा आज ही राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है।

बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अलावा जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हुए हैं।

Created On :   5 Jun 2024 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story